देशभर में मंगलवार को गणपति विसर्जन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. गणपति बाप्पा को गाजे-बाजे के साथ विदाई दी गई. इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत गायक अमजद अली खान से सुनिए भगवान गणेश पर लिखा गया तुलसीदास का भजन.