पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस-माई इंडिया की ओर से किए गए आखिरी ओपिनियन पोल के मुताबिक गोवा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं पंजाब में कांग्रेस 60 से 65 सीटों के अनुमान के साथ पहले पायदान पर है.
अनुमान के मुताबिक तत्काल चुनाव होने पर बीजेपी को यूपी में 180 से 191 सीट मिलने जा रही हैं. लेकिन एसपी-कांग्रेस गठबंधन भी ज्यादा पीछे नहीं है. इस गठबंधन को 168-178 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
india today and axis poll survey for uttarakhand goa uttar pradesh punjab assembly election