स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपको दिखाते हैं. कैसे हमारे वीर जवान भारत-पाकिस्तान की सरहद पर निगरानी कर रहे हैं. आजतक सवांददाता मनजीत नेगी ने कश्मीर के बांदीपुरा में राष्ट्रीय राइफल की यूनिट के साथ पेट्रोलिंग का जायजा लिया. पाकिस्तान में आम चुनाव खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ शुरू हो चुकी है. लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों का नापाक गठजोड़ कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. ऐसे में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट एक बार फिर शुरू हो चुका है.