पुलिस ने पूरे 38 दिन बाद हनीप्रीत को गिरफ्तार तो कर लिया. उससे शुरुआती पूछताछ भी कर ली. लेकिन अब सवाल ये है कि हनीप्रीत का आगे क्या होगा? क्या वो जेल जाएगी, क्या उसे बेल मिलेगी या फिर क्या वो अभी कुछ दिन और पुलिस के हवाले रहेगी? सबकी निगाहें फिलहाल पंचकूला सेशन कोर्ट पर हैं.