कर्नाटक विधानसभा के चुनावी संग्राम और येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जेडीएस के कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना ली है. कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों का जमघट देखने को मिला. इस दौरान कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने ईश्वर और कर्नाटक के लोगों की शपथ लेकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बात कही.