राम रहीम पर मुश्किलों की नई किश्त जल्द ही आ सकती है. हरियाणा के सिरसा में डेरा में तलाशी से पहले प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है. डेरा इलाके में बाहरी गाड़ियों और लोगों के जाने पर रोक लगा दिया गया है. बिना पहचान पत्र किसी को डेरा इलाके में जाने की इजाजत नहीं है. तलाशी के बाद कुछ और भी राज खुल सकते हैं.