कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अहमदाबाद के कोट इलाकों को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. साथ ही कई इलाकों में मेडिकल टीम के जरिए संघन चेकिंग की जा रही है. अहमदाबाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना पोजिटिव होने के बाद यहांं पुलिस ने मोबाइल सैनिटाइजेशन वैन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. क्या है ये मशीन और कैसे पुलिसकर्मी इस वैन के जरिए खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. बता रही हैं आजतक संवाददाता गोपी घांघर.