पूरे उत्तर भारत में बाढ़ से तबाही मची हुई है. यूपी का भी बुरा हाल है. बाढ़ ने यहां पर कई जिलों में तांडव मचा रखा है. सैकड़ों गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है. उत्तर के प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों में भी बुरा हाल है. कई जिंदगियां यहां सैलाब के सितम से बेहाल हैं.