देश के अलग-अलग हिस्सों से और 180 से भी अधिक किसान संगठन आज (सोमवार) को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले दिल्ली के व्यस्ततम संसद मार्ग पर जुटे हैं. इस प्रदर्शन में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब के साथ ही लगभग 20 राज्यों के किसान शामिल हैं. सुखद आश्चर्य के तौर पर इस प्रदर्शन में महिलाएं भी दिखीं. यह प्रदर्शन मुख्य तौर पर दो मांगों को लेकर है. अव्वल केन्द्र सरकार किसानों को उनकी लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिलवाए. दूजा केन्द्र सरकार जल्द से जल्द स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करे. ताकि देश में किसानों और इनके परिवारों की जिंदगी बेहतर हो सके.