इंडिया टुडे ग्रुप ने एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ENBA) में इतिहास रच दिया है. ग्रुप ने हिंदी, अंग्रेजी और डिजिटल श्रेणी में 48 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमने ENBA में 48 पुरस्कार जीते हैं, इंडिया टुडे सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश न्यूज चैनल और आजतक सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं और साथ ही हमारे दर्शकों को भी, जिन्होंने हमारा साथ दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि हम जर्नलिज्म के गोल्ड स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए इसी तरह मेहनत करते रहेंगे. देखिए वीडियो.