लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. कार्यक्रम के सत्र- किसमें कितना है दम में आमंत्रित रहे पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह. पूर्व सेना ने कहा कि मजबूत लीडरशिप से ही निकलेगा चीन से विवाद का हल.