पहली बार भारत के बाहर फिल्म मुगल ए आजम का नाटकीय मंचन हुआ. दुबई में इसके आयोजन में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. आजतक संवाददाता मीनाक्षी कांडवाल इस मौके पर मौजूद थीं. मुगल ए आजम की वो खूबरसूरत पेशकश आप भी देखिए.