केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो गए हैं. ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. मसलन बोर्ड एग्जाम के दौरान उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इस सब पर ज्यादा जानकारी के लिए डीएलएफ स्कूल में पीएचडी इकॉनोमिक्स रिद्धिमा खुराना से आजतक संवाददाता प्रशस्ति शांडिल्य ने खास बातचीत की. रिद्धिमा खुराना ने बताया कि बोर्ड एग्जाम के दौरान छात्रों को रात में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर के सेट सॉल्व करने चाहिए. यह वीडियो अभिभावकों के लिए भी उपयोगी है. वीडियो देखें.