छह साल पहले दिल्ली के सीमा पुरी इलाके से गायब हुआ था सोनू. वह सिर्फ छह साल का था जब उसका अपहरण किया गया था. लेकिन अब बांग्लादेश में सोनू का पता लग गया है. अब 30 जून को सोनू को वापस दिल्ली लाया जाएगा.