दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले की साजिश का बड़ा पर्दाफाश हुआ है. रविवार रात मथुरा के पास भोपाल शताब्दी से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर दो लोगों की तलाश में दिल्ली के होटल में छापेमारी की गई है. तफ्तीश में पता चला कि दोनों संदिग्ध दिल्ली के एक होटल में छुपे थे, लेकिन जांच टीम के पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गए. अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, यूपी ATS और IB दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं.