प्रवासी मजदूरों को वापस अपने राज्य ने बुलाने पर बंगाल की ममती सरकार को केंद्र सरकार ने घेरा है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- में मज़दूरों की घर वापसी के लिए रेलवे ट्रेनें चलाने को तैयार बैठा है, लेकिन बंगाल सरकार ने सिर्फ 9 ट्रेनों को ही मंजूरी दी है. इस कड़ी पर आज तक के प्रोग्राम दंगाल में भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव और पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी में जोरदार बहस हुई. बातों ही बोतों में बीजेपी प्रवक्ता ने दिनेश त्रिवेदी से कहा- कहां ट्रेन चाहिए आपको हमें बताएं. देखें वीडियो.
Railway Minister Piyush Goyal said West Bengal Mamata Banerjee not providing enough facilities for migrants laborers to return home. Uttar Pradesh has cleared more than 450 and Bihar 250 trains to return migrants to the state. In this video watch a fierce debate between BJP Narshima Rao and TMC Dinesh Trivedi.