चिकनगुनिया का बुखार मरीज को बुरी तरह थका देता है. लेकिन इसके साथ ही जोड़ों का दर्द मरीज की परेशानी को दोगुना कर देता है. नौजवानों को ये दर्द 2-3 महीनों तक परेशान कर रहा है जबकि बुजुर्गों में ये 6 महीने से एक साल तक रह सकता है.