छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचे हैं. मतदाताओं ने नक्सलियों की धमकी को खारिज कर दिया है और बड़ी संख्या में मतदान करने को निकले हैं. हालांकि नक्सली खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
10 सीटों पर सुबह सात बजे और बाकी आठ सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानूप्रतापपुर, कांकेर, केशकल और कोंडागांव में मतदान तीन बजे ही समाप्त हो गया. जबकि खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुजी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकूट में एक घंटे देर से मदतान शुरू हुआ था, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
Chhattisgarh voters have shown great courage. Defying Maoist threats they have come in great numbers to cast their vote.