बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह NDA के घटक दलों पर भी खुल कर बोले. उनका कहना था कि किसी विशेष संदर्भ में किसी की बात को नाराजगी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए चर्चित शो ‘सीधी बात’ के पहले एपिसोड में अमित शाह ने बताया कि एनडीए में 2014 में जितने दल शामिल थे, उसमें से सिर्फ एक पार्टी अलग हुई है. 2018 के NDA में कई नई पार्टियां जुड़ी हैं.