पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से निर्वाचित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि ममता बनर्जी की आंख और कान दोनों बंद हो चुके है. अर्जुन सिंह का कहना है कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से बंगाल में दहशत का माहोल बना कर रखा है. वो अब एक तरफा सिस्टम हो चुका है. बदमाश सड़को पर घुम रहें हैं और शरीफों को गिलफतार किया जा रहा है. साथ ही अर्जुन सिंह अगले विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी को 200 सीटों की चुनौती दी. देखिए आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.