बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के दलितों के घर रात्रिभोज को लेकर लगातार नए विवाद सामने आते जा रहे हैं. अब योगी की एक मंत्री परेशान हैं. दलित के घर रूकने, खाने-पीने पर उन्हें मच्छरों का डर सता रहा है. लेकिन वो आलाकमान के फैसले के आगे मजबूर हैं. खुद ही देखिए और सुनिये माननीय मंत्री जी की बेबसी.