अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला है. ट्विटर पर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला. विजयवर्गीय ने लिखा कि राहुल के पिता राजीव गांधी हवाई जहाज चलाते थे और उनका बेटा साइकिल को धक्का दे रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. विजयवर्गीय के मुताबिक उन्हें मोदी पर ताकाझांकी का आरोप नहीं लगाना चाहिए. अगर सरकार ने ताकाझांकी शुरू कर दी तो राहुल बार-बार विदेश जाना भूल जाएंगे.