बिहार के चार जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. तनाव वाले इलाकों से करीब 150 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. रामनवमी जुलूस और प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद राज्य के कई हिस्सों में तनाव का माहौल है. सांप्रदायिक तनाव को लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी पर विपक्षी दल तीखे हमले कर रहे हैं.