प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना से जंग के बीच 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया. इसी के साथ देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 लाख करोड़ कैसे खर्च किए जाएंगे, इसका हिसाब दिया. प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भरता का जो ये अभियान की बात कर रहे हैं, उसे इसके जरिये कैसे आगे ले जाया जाएगा. इस पर चर्चा करने के लिए कि आजतक के साथ जुड़ेे योग गुरू बाबा रामदेव. इस चर्चा के दौरान बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान की काफी तारीफ की और कहा कि वे खुद इस अभियान में 1 लाख करोड़ के योगदान को तैयार हैं.