रायपुर में बल्लेबाज के रूप में नजर आए योग गुरू बाबा रामदेव. छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के उद्घाटन के मौके पर बाबा रामदेव ने संभाला बल्ला और हरभजन सिंह की गेंद पर जड़ दिया शानदार छक्का. इतने पर भी जब बाबा का मन नहीं माना तो उन्होंने हरभजन से पंजा भी लड़ाया.
पंत स्टेडियम में बाबा रामदेव और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजा लड़ाया. बाबा रामदेव और हरभजन सिंह को पंजा लड़ाते देख वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित हो गए। हालांकि पंजा लड़ाने का तो कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन बाद में बाबा रामदेव ने हरभजन को खुशी में उठा जरूर लिया.