अयोध्या मामले की सुनवाई के 32 वें दिन सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने पक्षकारों को समय सीमा की याद दिलाई. कोर्ट ने कहा कि इसका सख्ती से पालन ना हुआ तो फैसला समय से आना मुश्किल है. लेकिन जैसा कि मामले की सुनवाई कर रहे सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. अगर उनके रिटायरमेंट तक फैसला नहीं आता तो केस पर इसका क्या असर होगा. आजतक संवाददाता संजय शर्मा ने मामले में हिन्दू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन से बातचीत की और जाना संविधान में इसे लेकर क्या हैं प्रावधान.