विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से लड़ने की नई राजनैतिक शक्ति मिली है. छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी का सफाया हो गया, मध्य प्रदेश में टक्कर रही और राजस्थान में वसुंधरा राजे भी 5 साल का राज बचा नहीं पाईं. लेकिन बात अब रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान या वसुंधरा राजे की नहीं है. बात नरेंद्र मोदी के नाम की है. जिनके सहारे ही बीजेपी ने 2014 जीता था और 2019 भी जीतने का प्लान है. इस हार के बाद ब्रांड मोदी को निश्चित तौर पर राजनैतिक चोट लगी है.
Congress party has made significant gains in the assembly elections, dealing a body blow to the BJP in Chhattisgarh and Rajasthan and the largest party in Madhya Pradesh. The reverses for the BJP in the heartland threw wide open the 2019 Lok Sabha elections. 2019 is a straight fight between Rahul Gandhi and PM Modi.