असम कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ और बारिश की त्रासदी भी झेल रहा है. राज्य में 100 से ज्यादा लोग बाढ़ की भेंट चढ़ चुके हैं. आधे से ज्यादा असम बाढ़ प्रभावित है. असम की ब्रह्मपुत्र नदी मौत का तांडव खेल रही है. काजीरंगा पार्क में हाथी और दूसरे जानवरों पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. असम के दुर्लभ एक सींग वाले गैंडे पर भी खतरा मंडरा रहा है. देखिए काजिरंगा पार्क से आजतक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
Assam is facing flood crisis. Famous Kaziranga National Park is submerged in water due to heavy rainfall and floods. This crisis has killed 11 one-horned rhinoceros and several other wild animals. Watch Aajtak exclusive ground report.