समाजवादी पार्टी में अब सबकुछ खुला है. पिता-पुत्र का खुला झगड़ा, भाई-भाई की खुली जंग और इस झगड़े के पीछे किसका हाथ है. ये भी अब दुनिया के सामने हैं. अखिलेश ने खुलकर कह दिया कि पार्टी में दलालों की नहीं चलेगी. दलाल और दरार डालने वाले से अखिलेश का सीधा इशारा अमर सिंह पर था.