बुलेटिन की शुरुआत इस वक्त की बड़ी खबर के साथ ... हनीप्रीत को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है .. पंचकूला कोर्ट ने पुलिस की अपील पर ये फैसला दिया है. इस बड़े फैसले पर लगातार हमारी कवरेज जारी है .. आजतक के स्टूडियो में आज एक बार फिर टेलीपोर्टिंग के जरिए हमारे सहयोगी सत्येंद्र चौहान जुड़ेंगे .. और चंडीगढ़ से पल पल की खबर हमें देंगे. इसके अलावा हमारे सहयोगी निशांत भी हमारे साथ जुड़ेंगे और बताएंगे को किर्ट में क्या क्या हुआ .. हनीप्रीत से क्या सवाल हुए और हनीप्रीत ने क्या जवाब दिए. लेकिन सबसे पहले इस वक्त की ब़ड़ी खबर के साथ शरुआत .. हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ,.. हनीप्रीत को हवालात में रहना होगा ... फैसला सुनते वक्त वो भावुक हो गयी ..औऱ रोने लगी .. खुद को उसने बेकसूर बताया है.
हनीप्रीत अभी भी हवालात में ही रहेगी...पंचकुला कोर्ट ने उसे 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है...अदालत के आदेश के बाद हनीप्रीत को वापस पंचकुला के चंडी मंदिर थाने ले जाया गया है