अम्फान तूफान की वजह से 250 साल से ज्यादा पुराने द ग्रेट बेनियान ट्री को नुकसान पहुंचा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कोलकाता स्थित इस ऐतिहासिक पेड़ की कहानी सुना रही हैं आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोईवाल.