कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रशासन की मंजूरी नही मिलने के बावजूद भी मंदसौर रवाना हुए. मध्य प्रदेश के बीजेपी किसान मोर्चा के हेड वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के दौरे को गंदी राजनीति बताते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता कमलनाथ भी राहुल गांधी के साथ होंगे और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी मंदसौर में पीड़ित परिवार से मिलेंगे. आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी शुक्रवार को मंदसौर का दौरा करेगा. मंदसौर हिंसा के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज. एसपी और कलेक्टर का ट्रांसफर हुआ. शिवपुरी के डीएम ओपी श्रीवास्तव को अतिरिक्त चार्ज मिला और मनोज सिंह मंदसौर के नए एसपी बने.