राम रहीम के डेरे की तलाशी से एक दिन पहले डेरा के अखबार ने कबूला कि डेरा में शवों को दफनाया जाता था. आश्रम में तलाशी अभियान को लेकर सिरसा में अर्धसैनिक बलों की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं. 6 जिलों के एसपी और डीएसपी भी बुलाए गए हैं. एक साथ देखिए सभी बड़ी खबरें.