आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. तलवार दंपत्ति बेटी की हत्या के आरोप से बरी हुए. आरुषि और हेमराज मर्डर केस हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी मिस्ट्री ही बना रहा. कोई नहीं जानता कि डबल मर्डर किसने किया. फैसला सुनाते वक्त इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि जुर्म साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं. गाजियाबाद के डासना जेल में कैद राजेश और नुपुर तलवार भावुक हुए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलके. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का आदेश मिलने के बाद आरुषि के माता पिता शुक्रवार को रिहा होंगे.