कुछ ही देर में राज्यसभा में पेश होगा तील तलाक संशोधन बिल, बीजेपी ने सदन में हाजिर रहने के लिए सांसदों को जारी किया व्हिप.राज्यसभा में पेश होने से पहले सरकार ने बिल में बदलाव को दी मंजूरी...गैरजमानती रहेगी धारा लेकिन मजिस्ट्रेट दे सकेंगे जमानत. सरकार ने तीन तलाक बिल में किए बड़े बदलाव...पीड़िता या सगे रिश्तेदार ही करा पाएंगे FIR. तीन तलाक पर कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने घसीटा श्रीराम का नाम, बोले- शक के आधार पर राम ने सीता को छोडा, हर धर्म में पुरुषों का वर्चस्व, इस्लाम पर ही सवाल क्यों? तीन तलाक पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की बैठक, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई केंद्रीय मंत्री हुए शामिल.