उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन को अब तेज किया जा रहा है...डीआरडीओ की एक टीम मौके पर पहुंची है। ये टीम रोबोट ऑपरेट करती है। इस टीम के जरिये पूरे पहाड के ढांचे की जांच होगी। नौवे दिन डीआरडीओ को इस अभियान से जोडा गया है।..पहाड के टॉप तक एक सडक बना दी गई है..हेवी मशीनरी पहाड के टॉप पर ड्रिलिंग के लिए ले जाई जा रही है। सुरंग के ऊपर के साथ साथ बाई तरफ भी ड्रिलिग शुरू कर दी गई है। बीआरओ ने रातों रात सुरंग के ऊपर पहाड तक रोड बना दी है । इंटरनेशनल एक्सपर्ट भी मौके पर हैं..