कांवड़ यात्रा पर देश में सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों से कांवड़ियों के उपद्रव की खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांवड़ियों के उपद्रव पर डीजीपी से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि दुर्व्यवहार करने वाले और तेज आवाज में डीजे बजाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.