देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. उत्तराखंड में कालसी चकराता रोड पर फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया, जहां सैकड़ों वाहन फंसे रहे. जम्मू के उधमपुर में पहाड़ी से चट्टानें गिरीं, जिससे सड़क बाधित हुई. उत्तराखंड के विकास नगर में एक कार चालक बाढ़ के पानी में फंस गया, जिसे लोगों ने बचाया. देहरादून के स्वर्ण नदी के पास तीन युवक नदी के उफान में फंस गए, जिन्हें एसडीआरएफ ने जेसीबी की मदद से निकाला.