उत्तराखंड विधानसभा के 70 में से 19 विधायक आपराधिक रिकॉर्ड वाले, जानें किसके खिलाफ सबसे ज्यादा केस?

2022 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वापसी की है. 70 सीटों वाले उत्तराखंड में भाजपा के 47 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • भाजपा-कांग्रेस के 8-8 विधायकों के खिलाफ आपराधिक केस
  • गंभीर अपराधों के सबसे ज्यादा भाजपा के 5 विधायक

उत्तराखंड की 70 सदस्यों वाली नई विधानसभा में 19 विधायक यानी सदन के कुल सदस्यों के 27 फीसदी आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं. जीतने वाले सभी विधायकों के चुनावी नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे खंगालने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अध्ययन से खुलासा हुआ है. 14 फीसदी यानी 10 विधायकों के खिलाफ संगीन अपराध में संलिप्त रहने के आरोप में मामले दर्ज हैं.

Advertisement

बीजेपी के 47 विधायकों में से 8 और कांग्रेस के 19 विधायकों में से 8 के खिलाफ आपराधिकक मामले दर्ज हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के दो विधायकों में से एक और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते दो विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 

हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, रेप, महिलाओं के प्रति अपराध जैसे गंभीर अपराध के आरोपों का सामना करने वालों में बीजेपी के 5, कांग्रेस के 4 और और 2 निर्दलीय विधायक हैं. 

अभी इस बात पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और उत्तराखंड इलेक्शन वॉच साझा अध्ययन कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद कितनी पार्टियों ने अपने कितने उम्मीदवारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड अपनी पार्टी की वेबसाइट के होमपेज, स्थानीय अखबारों और अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की या नहीं? 

Advertisement

बता दें कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को 47, कांग्रेस को 19 और अन्य को 4 सीटें मिली हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement