उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण गुरुवार 24 जुलाई को होगा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को होगी. हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के 6,000 से ज्यादा पदों के लिए 17,829 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में लगभग 26 लाख मतदाता गुरुवार को इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
CM ने की लोगों से मतदान की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदान से पहले लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दशोली ब्लॉक के पाणा ईरानी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में उफनते गाड़-गदेरे और टूटे रास्तों के कारण पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाइयां हो रही हैं.
मतदान के दिन मिलेगी 24 घंटे बिजली
इन्हीं परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने सैटेलाइट फोन, वायरलेस संचार और जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टियों को भेजने की व्यवस्था की है. साथ ही संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदान के दिन राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है.
आयोग ने की लोगों से खास अपील
राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आयोग ने मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या मतदान करने की अपील की है और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है.
अंकित शर्मा