उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग चल रही है. आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है. कुल 10,915 पदों पर हुए चुनाव में वोटों की गिनती के लिए 15,024 कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
सुबह आठ बजे से 11,082 पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मतगणना 89 विकासखंडों में शुरू हुई. चुनाव परिणाम लगातार जारी किए जा रहे हैं.
मतगणना से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
-अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक से एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी के संभावित प्रमुख चेहरे माने जा रहे विक्रम बगड़वाल को चुनावी मैदान में हार का सामना करना पड़ा है. टिकर क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ रहे बगड़वाल को देवेंद्र बिष्ट ने 90 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी.
-उत्तरकाशी जिले के कोटगांव (जखोल) वार्ड 25 से जिला पंचायत सदस्य पद पर 23 साल की रवीना रावत की जीत हुई है. खास बात ये है कि रवीना ने 2354 मतों से भारी जीत दर्ज की है.
-डोईवाला विकासखंड से ये ग्राम प्रधान जीते:
ग्राम पंचायत नागल बुलंदावला से अंजू देवी की जीत
शिमलास ग्रांट से सुषमा बोहरा की जीत
ज्वालापुर से राखी देवी की हुई जीत
दूधली ग्राम पंचायत से अनूप सिंह की जीत
कालूवाला से उमा शाही की जीत
मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत से परविंदर सिंह की जीत
माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत से निशा देवी आगे
-उत्तराखंड पंचायत चुनाव के तहत पिथौरागढ़ जिले से रुझान आने शुरू हो गए हैं. जिला पंचायत की छाना पांडे सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा दूसरे राउंड तक लगभग 189 वोटों से आगे चल रही हैं.
-अल्मोड़ा के हवालबाग से ये नतीजे सामने आए हैं:
सुरेश सिंह (कवरेला)- 181 वोट से प्रधान बने
गीता डांगी (खाईकट्टा)- 61 वोट से प्रधान बने
तनुजा आर्या (खौड़ी)- 178 वोट से प्रधान बने
प्रीति जोशी (गुरना)- 150 वोट से प्रधान बने
हेमा देवी (चिनौना)- 116 वोट से प्रधान बने
रमा खोलिया (चौना)- 135 वोट से प्रधान बने
वीरेन्द्र सिंह नेगी (ओडला)- 86 वोट से प्रधान बने
जगदीश चन्द्र तिवारी (बंगसर)- 105 वोट से प्रधान बने
सोनी पाण्डे (रमड़ा)- 81 वोट से प्रधान बने
-टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
-मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 15,024 कार्मिकों के साथ 8,926 सुरक्षा जवान तैनात हैं. निर्वाचन आयोग ने विजयी जुलूस निकालने पर सख्त प्रतिबंध लगाया है.
-उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. सुबह आठ बजे से 11,082 पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मतगणना 89 विकासखंडों में शुरू हुई.
-पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 74.42 प्रतिशत और पुरुषों की 64.23 प्रतिशत रही.
'पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी मतगणना'
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जैसे मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ, वैसे ही मतगणना भी पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल मतदान प्रतिशत 69.16 रहा, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 64.23 और महिलाओं का प्रतिशत 74.42 रहा.
सचिव ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मतगणना की निगरानी प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी करेंगे. परिणामों की घोषणा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से की जाएगी, जिसके बाद उन्हें आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा.
विजयी जुलूसों पर प्रतिबंध
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी जुलूसों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी तरह के जुलूस या भीड़भाड़ की अनुमति न दी जाए. मतगणना केंद्रों पर वरिष्ठ अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा और प्रत्येक केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी या प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी.
(इनपुट: प्रमोद नौटियाल, संजय सिंह)
अंकित शर्मा / राकेश पंत