उत्तराखंड में कई IAS और PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, पौड़ी- चंपावत समेत कई जिलों के DM बदले 

रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. बागेश्वर की डिप्टी कलेक्टर मोनिका को नैनीताल जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वहीं हरिद्वार जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार देर शाम प्रशासन द्वारा 33 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले से संबंधित आदेश जारी किया गया. इस क्रम में कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है.

नए आदेश के अनुसार,  पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर उन्हें  यूकाडा (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) में नई जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि मनीष कुमार को चंपावत की कमान सौंपी गई है. प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी जिले का नया डीएम बनाया गया है. वहीं स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल की जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: वन विभाग में पौधरोपण का 'भ्रष्टाचारी' खेल, 10 रुपये का पौधा 100 रुपये में खरीदा

इसके अलावा, आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते जो विशेष सचिव जलागम है, उन्हें अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.  मुख्य सचिव आनंद वर्धन से जलागम विभाग की जिम्मेदारी हटा ली गई है, जबकि पर्यटन विभाग अब सचिन कुर्वे से लेकर धीरज सिंह को सौंपा गई है. धीरज सिंह अब तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पीसीएस अधिकारियों की बात करें तो गोपाल राम बिनवाल जो अभी तक देहरादून के उप नगर आयुक्त थे, उन्हें अब ऋषिकेश का नगर आयुक्त बनाया गया है.  वहीं नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर तुषार सैनी को ऊधमसिंह नगर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. बागेश्वर की डिप्टी कलेक्टर मोनिका को नैनीताल जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वहीं हरिद्वार जिले के डिप्टी कलेक्टर  प्रेमलाल को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement