उत्तराखंड के CM धामी ने संगम में लगाई डुबकी...मां, पत्नी और बेटा भी थे साथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ पत्नी, मां और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

Advertisement
प्रयागराज महाकुंभ में CM धामी ने परिवार संग लगाई पुण्य की डुबकी प्रयागराज महाकुंभ में CM धामी ने परिवार संग लगाई पुण्य की डुबकी

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

इस वक्त पूरे देश की नजर प्रयागराज महाकुंभ पर है. 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां, पत्नी और बेटे के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई. 

धामी ने संगम में स्नान की जानकारी खुद दी है. उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने मां,पत्नी और बेटे के साथ स्नान की तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टेशन बंद, गाड़ियों की एंट्री पर पाबंदी, रास्ते से लौटाए जा रहे लोग... महाकुंभ की भीड़ से प्रयागराज में त्राहिमाम

प्रयागराज में उमड़ रहा है आस्था का जनसैलाब

प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इस वक्त आलम यह है कि पूरा शहर जाम हो गया है. यहां तक कि प्रयागराज से लगने वाले मध्य प्रदेश के कई जिलों के अलावा कानपुर, फतेहपुर, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर और बनारस में भी जाम लगा हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement