कानपुर में श्री राम-लक्ष्मण जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोस्टर में लिखा, न तू रहेगा और न मंदिर

कानपुर में श्रीराम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवार पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाया था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. धमकी देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

Advertisement
कानपुर में श्री राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी कानपुर में श्री राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

यूपी के कानपुर में श्री राम लक्ष्मण जानकारी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी वाला पोस्टर मंदिर पर चस्पा कर दिया गया जबकि कुछ पर्ची भी सड़कों पर फेंकी हुई मिली. अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर को बम से उड़ाए जाने की धमकी के बाद डीसीपी ईस्ट, एडीसीपी ईस्ट और एसीपी कोतवाली भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने धमकी भरे उस पोस्टर को वहां से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ धमकी दिए जाने के बाद मंदिर प्रबंधन ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

ट्रस्ट के प्रबंधक को भी जान से मारने की धमकी

श्री राम लक्ष्मण मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक रोहित साहू ने बताया कि जैसे ही उन्हें धमकी दिए जाने की जानकारी मिली उन्होंने डीसीपी को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को उन्होंने पूरी बात बताई और धमकी भरा वो पोस्टर भी दिखाया. 

जो पोस्टर पुलिस को मौके से मिला उसमें रोहित साहू को धमकी देते हुए लिखा गया है, 'हमारे एरिया में गुजर कर जाता है, अब तू देख तेरे साथ क्या होता है, बहुत पूजा और आरती करने का शौक है, तू इस दुनिया में नहीं रहेगा, मेरे पास बम, कट्टे हैं, पूरा खानदान मिटा दूंगा, न तेरा मंदिर रहेगा, न तू रहेगा.'

मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती कर दी गई जिसके बाद मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा. एडीसीपी लाखन सिंह और एसीपी ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

Advertisement

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इस मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया था. हालांकि उस वक्त किसी ने इस पर कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement