देहरादून में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के घर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
प्रेमिका के घर पहुंचकर युवक ने लगाई फांसी
यह घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के 7 विंग इलाके की है. यहां रहने वाला शाहनवाज अपने पड़ोस में रहने वाली युवती से बात करता था. युवती शादीशुदा थी बावजूद इसके दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी. बताया जा रहा है कि शहनवाज जब उसके घर पहुंचा, तो युवती ने धक्का देकर दरवाजा बंद कर दिया.
इसके बाद शहनवाज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच चल रही, युवती हिंदू बताई जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसके चलते युवक को फांसी लगानी पड़ी.
पुलिस युवती से पूछताछ करने में जुटी
युवती से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. घटनास्थल से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि युवती से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
अंकित शर्मा