Uttarakhand: चारधाम में फिर हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

गंगौत्री, यमुनौत्री में फिर से बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण धाम में 2 फीट की बर्फ जम चुकी है. जबकि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
गंगौत्री, यमुनौत्री में फिर हुई बर्फबारी गंगौत्री, यमुनौत्री में फिर हुई बर्फबारी

ओंकार बहुगुणा

  • गंगौत्री,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. गंगौत्री, यमुनौत्री में फिर से बर्फबारी हुई है. मंगलवार को भी बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 से 20 फरवरी तक मौसम बदलेगा. 

Advertisement

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज

निचले इलाकों में भी बादल छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तरकाशी डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बर्फबारी में विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने के लिए कहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार को सर्दी ने जाते-जाते ग्लेशियर को मजबूती देने वाली बर्फबारी करा दी. 

चारों धाम में फिर हुई बर्फबारी

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण धाम में 2 फीट की बर्फ जम चुकी है. जबकि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। गंगोत्री धाम में सुबह से ही गंगोत्री धाम में बादल छाए हुए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement