सैटेलाइट की तस्वीरों से समझिए, तपोवन में NTPC के प्रोजेक्ट को कितना हुआ नुकसान

8 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से क्या-क्या नुकसान हुआ है. इसको समझाने के लिए हम आपको आपदास्थल की पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं फिर इन तस्वीरों का मिलान 9 फरवरी की तस्वीरों से कर रहे हैं.

Advertisement
ग्लेशियर फटने के बाद बर्बाद हुआ पावर प्लांट (फोटो- पीटीआई) ग्लेशियर फटने के बाद बर्बाद हुआ पावर प्लांट (फोटो- पीटीआई)

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  • 2018 की तस्वीरों की आपदा के बाद की तस्वीरों से तुलना
  • NTPC में जमा है भारी मलबा और कचरा
  • सुरंग संख्या 2 में अब भी फंसे हैं लगभग 35 लोग

8 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से क्या-क्या नुकसान हुआ है. इसको समझाने के लिए हम आपको आपदास्थल की पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं फिर इन तस्वीरों का मिलान 9 फरवरी की तस्वीरों से कर रहे हैं. हमारे पास तपोवन के NTPC पावर प्लांट की साल 2018 की तस्वीरें हैं. उस समय भी NTPC के तपोवन विष्णु गढ़ पावर प्लांट में काम चल रहा था. 
 
ये पहली तस्वीर 2018 की है. सैटेलाइट की इस तस्वीर में NTPC के तपोवन विष्णु गढ़ पावर प्लांट को साफ देखा जा सकता है. 

Advertisement
2018 में NTPC का पावर प्लांट (Photo Credits: Satellite image ©2021 Maxar Technologies)

अब इस तस्वीर को देखिए. ये तस्वीर 9 फरवरी 2021 की है. इस तस्वीर में साफ दिखता है कि NTPC के पावर प्लाटं में कितना कचरा जमा हुआ है. 

NTPC के पावर प्लांट की 9 फरवरी 2021 की तस्वीर (Photo Credits: Satellite image ©2021 Maxar Technologies)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement