CM पुष्कर सिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) चंपावत से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे. उनको यह उपचुनाव इसलिए लड़ना होगा क्योंकि वह विधानसभा चुनाव (खटीमा सीट से) हार गए थे.

Advertisement
पुष्कर सिंह धामी  (फाइल फोटो) पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे सीेएम पुष्कर धामी
  • कैलाश गहतोड़ी ने धामी के लिए छोड़ी सीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे, यह साफ हो गया है. उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सीट खाली कर दी है.

2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में शानदार जीत हासिल की थी. कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने 70 सीटों में से 47 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को केवल 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत लालकुआं सीट और मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट हार गए थे.

Advertisement

बता दें कि मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के लिए अब तक कई विधायक अपनी सीट खाली करने की इच्‍छा जता चुके हैं. चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया था. मुख्‍यमंत्री बनने के बाद धामी ने सबसे पहले चंपावत का दौरा किया था. इससे चर्चा शुरू हो गई थी कि वह यहीं से उपचुनाव लड़ सकते हैं.

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्‍य बनना जरूरी था. अब चूंकि उत्तराखं में विधान परिषद नहीं है, इसलिए उन्हें विधानसभा चुनाव लड़कर सदन में पहुंचना था. अब ये साफ हो गया है कि चंपावत विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement