पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन, बड़ी संख्या में फंसे यात्री- Video

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास मंगलवार को भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण आदि कैलाश यात्रा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में यात्री फंस गए हैं.

Advertisement
पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन

राकेश पंत

  • पिथौरागढ़,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास मंगलवार को भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण आदि कैलाश यात्रा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में यात्री फंस  गए हैं. जानकारी लगते ही मौके पर मलबा हटाने के लिए राहत और बचाव की टीम पहुंच गई और मलबे को हटाया जा रहा है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और सड़क बहाल करने के कार्य में जुट गई है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेजी से जारी है. ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में भरभराकर गिरा पहाड़, रामनगर में सैलाब में बह गई जिप्सी...उत्तराखंड में कुदरती आफत! देखें VIDEO

पिथौरागढ़ भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भूस्खलन के चलते सड़क पर पत्थर टूटकर गिर गए हैं. जिसके चलते आवागमन भी ठप हो गया और सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में यात्रियों की लाइन लगी हुई है. हालांकि, बीआरओ की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे को हटा रहा है. 

Advertisement

टीम की तरफ से मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा मदद के लिए मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं. आपको बता दें कि पांच सालों के बाद एक बार फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हो गई है. इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी.  इस यात्रा में कुल 250 श्रद्धालु शामिल होंगे. मालूम हो कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2020 में कोविड-19 महामारी और भारत-चीन सीमा पर उत्पन्न तनाव के कारण रोक दी गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement