हरिद्वार: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और एक कर्मचारी की जलकर मौत

हरिद्वार में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और एक कर्मचारी संजय कुमार की जलकर मौत हो गई. आग लगने के बाद स्थानीय लोग भी बाल्टी और टैंकरों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फैक्ट्री में भारी मात्रा में केमिकल की मौजूदगी के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. दमकल कर्मियों ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में गणपति केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई जिसमें फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और एक कर्मचारी संजय कुमार की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. वहीं एक अन्य कर्मचारी जोगेंद्र सैनी गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है, जब फैक्ट्री परिसर में खड़े केमिकल से भरे टैंकरों से आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. स्थानीय लोग भी बाल्टी और टैंकरों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन फैक्ट्री में भारी मात्रा में केमिलक की मौजूदगी के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. आग पर पूरी तरह काबू पाने में दमकल कर्मियों को करीब 12 घंटे का समय लग गया.

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का शुरुआती कारण केमिकल टैंकरों से उठी चिंगारी मानी जा रही है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और मृतकों के शवों को डीएनए नमूने के लिए भेजा गया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement